वाराणसी : अचानक घर से लापता हो गईं दो सगी बहनें, तलाश में जुटी पुलिस
May 2, 2025, 17:52 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी दो सगी बहनें अचानक घर से लापता हो गईं। काफी खोजबीन के बाद भी जब उनका अता-पता नहीं चला तो पुलिस को तहरीर देकर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है।
इंटर में पढ़ने वाली 17 वर्षीय किशोरी और हाईस्कूल में पढ़ने वाली 15 वर्षीय किशोरी बुधवार को गाय को चारा डालने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी वापस घर नहीं पहुंचीं। उनकी चिंता हुई तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। काफी खोजबीन के बाद भी उनका पता नहीं चला।
इस पर परिजनों ने मिर्जामुराद थाना पहुंचकर पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं दोनों सगी बहनों की तलाश में जुटी है।

