वाराणसी : पुलिस के हत्थे चढ़े दो लुटेरे, आभूषण व नकदी बरामद, महिला का मंगलसूत्र नोचकर हो गए थे फरार
वाराणसी। मंडुवाडीह पुलिस ने बरेका अंडरपास के पास से दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक मंगलसूत्र मय लाकेट पीली धातु व 6 मोती पीली धातु के साथ 2110 रुपये नकदी और बाइक बरामद की गई। दोनों पांच दिन पहले महिला के गले से मंगलसत्र नोचकर फरार हो गए थे। पुलिस मुकदमा दर्ज कर तलाश कर रही थी।
पुलिस ने रोहनियां थाना के सगहट गांव निवासी प्रकाश पटेल उर्फ कल्लू, और महेन्द्र पटेल को पकड़ा। 23 अगस्त को प्रेमशीला पत्नी सिपाही राम निवासी आवास नं0-760/G बरेका ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बरेका परिसर में पहाड़ी गेट के अंदर बाइक सवार दो बदमाश उनके गले से मंगलसूत्र नोचकर फरार हो गए। उन्हें धक्का देकर गिरा दिया था। पुलिस मुकदमा दर्ज कर बदमाशों को पकड़ने में जुटी थी। सटीक सूचना के आधार पर सोमवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने अपना जुर्म कुबूल किया। बताया कि बरामद मंगलसूत्र वही है, जो उन्होंने महिला से छीना था।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय, एसआई सत्यम तिवारी, विवेक कुमार, हेड कांस्टेबल सर्विलांस टीम दिवाकर, मंडुवाडीह थाना के कांस्टेबल अविनाश कुमार, विकास कुमार, अमित कुमार, कमांड सेंटर सिगरा के अवनीश पाण्डेय शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।