वाराणसी : दो सड़कों का होगा निर्माण, एमएलसी ने किया शिलान्यास

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने शुक्रवार को रोहनियां विधानसभा क्षेत्र के कंदवा में दो अलग-अलग स्थानों पर इंटरलॉकिंग सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह कार्य सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि योजना के अंतर्गत किया जा रहा है।

कंदवा दक्षिणीपुरा में बूथ अध्यक्ष गोपाल पटेल के मकान से घूरे पटेल के आवास तक लगभग 3.29 लाख रुपये की लागत से 55 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण होगा। वहीं तुलसी नगर कॉलोनी पंचकोशी रोड से इंडियन स्कूल तक 5.24 लाख रुपये की लागत से 76 मीटर लंबी सड़क का कार्य कराया जाएगा।

vns

इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार और हवन पूजन के साथ विकास कार्यों के लिए भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर एमएलसी ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी दी। वहीं अधिकारियों को समयावधि के अंदर निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए।

 

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह पटेल, पार्षद प्रतिनिधि गोपाल पटेल, जितेंद्र केशरी, अनिल सिंह, प्रभु पटेल, सुधीर वर्मा राजू, शशि मौर्य, कमलेश पाल समेत कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share this story