वाराणसी :  कोयला बाजार में दुकान में जलकर दो की मौत की घटना में मुकदमा, पुलिस ने शुरू की जांच 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कोयला बाजार में दुकान में आग से दो के जिंदा जलकर मौत की घटना में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने संतोष की पत्नी अंजना के भाई भदऊं चुंगी निवासी मनोज भारती की तहरीर के आधार पर कोयला बाजार स्थित दुकान के दुकानदार रिजवान के खिलाफ दर्ज किया गया है। पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।

कोयला बाजार में हाजी बशीर के बहुमंजिला मकान में भूतल में जहांगीर का जनरल स्टोर है। उसी में वह खिलौने और रेडिमेड कपड़े भी बेचता है। मंगलवार की सुबह जहांगीर की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। आग धीरे-धीरे उसके बगल में स्थित रिजवान की दुकान तक फैल गई थी। रिजवान गैस चूल्हा और कुकर बनाने के साथ ही छोटे गैस सिलिंडर की अवैध तरीके से रिफिलिंग करता है। रिजवान की दुकान में मौजूद उसके स्टाफ फैजान (13) और छोटे सिलिंडर में गैस भरवाने आए त्रिलोचन बाजार, मच्छोदरी निवासी संतोष कुमार भारती (30) की मौत हो गई थी। वहीं, एक अन्य किशोर आकिब (14) झुलस गया था।


संतोष की पत्नी अंजना के भाई मनोज ने बुधवार की शाम आदमपुर थाने में तहरीर दी। मनोज ने कहा कि दुकानदार रिजवान की लापरवाही की वजह से उसके बहनोई की जान चली गई। अब उसकी आठ वर्ष की भांजी तान्या और उसकी बहन अंजना का भरण-पोषण कौन करेगा। आदमपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर के आधार पर लापरवाही से मृत्यु कारित करने सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story