वाराणसी :  27 मई को निरस्त रहेंगी दो पैसेंजर ट्रेनें, यात्रियों को मुश्किल 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। गाजीपुर घाट खंड पर ब्लॉक के कारण 27 मई को दो पैसेंजर ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती हैं। 

ट्रेन संख्या 55131/55132 बलिया-प्रयागराज रामबाग पैसेंजर और 55140/55139 वाराणसी सिटी-छपरा पैसेंजर निरस्त रहेगी। वहीं सूरत से 26 मई को चलने वाली 09065 सूरत-छपरा स्पेशल बदले मार्ग औड़िहार-मऊ-बलिया के रास्ते, लखनऊ से 26 मई 2025 को चलने वाली 15054 लखनऊ छपरा एक्सप्रेस बदले मार्ग औड़िहार-मऊ-बलिया के रास्ते जाएग। 

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि छपरा से 27 मई को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस और नई दिल्ली से चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 30-30 मिनट नियंत्रित करके चलाई जाएगी।

Share this story