वाराणसी : शिवपुर में दो पार्कों का होगा सुंदरीकरण, नगर आयुक्त ने दिए निर्देश, शहर में देखी सफाई व्यवस्था

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने मंगलवार को नगर में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था देखी। इस दौरान शिवपुर में दो पार्कों का सुंदरीकरण कराने का निर्देश दिए। उन्होंने नगर में सफाई व्यवस्था समुचित रखने पर जोर दिया।  

नगर आयुक्त ने साफ सफाई, स्ट्रीट स्विपिंग मशीन के कार्य एवम् कूड़ा घर, तरना फ्लाई ओवर के नीचे एवम् सेंट्रल जेल रोड पर स्ट्रीट स्विपिंग मशीन के चल रहे कार्यों का मौके पर निरीक्षण किया  गया। इसे लगातार शहर के सभी मार्गो पर चलाए जाने के निर्देश दिए गए। ताकि सड़कों पर धूल न उड़े। उन्होंने शिवपुर स्वास्थ्य केंद्र स्थित कूड़ा घर का जायजा लिया। इस दौरान कूड़ा घर के टूटे फूटे पीलर, फर्श का मरम्मत कराए जाने एवम् उक्त स्थल पर एक बोरिंग कराए जाने के साथ उक्त कूड़ा घर में कूड़े के निस्तारण के समय धूल ना उड़े इस हेतु कूड़ा घर के टीन शेड के ऊपर आगे की तरफ एवम् आवश्यकतानुसार तीन शेड के अंदर वाटर स्पिंकलर (मिस्टगन) लगाए जाने के निर्देश दिए। 

कूड़ा घर पर कंपैक्टर मशीन लगाए जाने हेतु स्मार्ट सिटी  के अकील मोबाइल नंबर 9648297222 से समन्वय स्थापित करते हुए लगाए जाने के निर्देश दिए गए। बिलवैरो से उठाए जाने हेतु आने वाले संसाधन जैसे:- ग्रीन नेट कितने फिट की आवश्यकता है आदि के संदर्भ में क्रय किए जाने हेतु प्रपोजल बनाकर प्रस्तुत करने को कहा। निरीक्षण के दौरान यह देखने को मिला कि उक्त कूड़ा घर पर आने वाले कूड़े के साथ C&D West भी लाया जाता है। डोर टू डोर वेस्ट सॉल्यूशन के अनुज भाटी, प्रोजेक्ट हेड द्वारा अवगत कराया गया कि इसे C&D West वालो द्वारा मलवे को नहीं ले जाते हैं। इस संदर्भ में अधोहस्ताक्षरी द्वारा निर्देश दिए गए कि shri. Vipin Kumar Manager C&D Waste मोबाइल नंबर 096508 92193, इन्डो इंवायरो इंट्रीग्रेटेड सॉल्यूशन द्वारा नगरीय क्षेत्र के सभी कूड़ा घर से संबंधित सफाई एवम् खाद्य निरीक्षक से समन्वय स्थापित करते हुए कूड़े से C&D West को अलग कर उठाए जाने हेतु किए गए एग्रीमेंट के आधार पर पर उठाए जाने के निर्देश दिए। 


शत्रुंजय श्रीवास्तव, सफाई एवम् खाद्य निरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि वार्ड में सफाई कर्मचारी की कमी है इस पर अधोहस्ताक्षरी द्वारा निर्देश दिए गए कि विस्तारित एरिया /वार्ड  का सभी जोनल अधिकारियों द्वारा अपने अपने वार्ड का सफाई व्यवस्था हेतु सफाई कर्मचारियों की यदि कमी वास्तव में हो तो वार्ड जोनल अधिकारी में माध्यम से सत्यापन के आधार पर प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में सभी कूड़ा घर के कंपाउंड में पौध रोपड़ (जैसे:- कदम का पेड़, बोगन बेलिया) कराए जाने के निर्देश दिए गए।

क्षेत्र के कादीपुर एवम् कुन्दन नगर कॉलोनी शिवपुर का मार्ग क्षतिग्रस्त है। कॉलोनी के दो पार्क के सौंदयीकरण 15वां वित्त से कराए जाने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने दीनदयाल हॉस्पिटल पाण्डेयपुर के पास के कूड़ा निस्तारण केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 2 कंपैक्टर मशीन बेतरतीब तरीके से रखे गए हैं। इस मशीन में लाइट लगवाकर इसे चालू किए जाने के निर्देश दिए। दीनदयाल कूड़ा निस्तारण केंद्र भवन का मरम्मत एवम् टीन शेड का कार्य कराए जाने साथ ही उक्त स्थल के पास स्टॉफ रूम को भी ठीक कराए जाने के निर्देश दिए। काशी विद्यापीठ मलदहिया फूल मंडी के पास के कूड़ा घर का निरीक्षण किया गया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story