वाराणसी : जीआरपी के हत्थे चढ़ा शातिर मोबाइल चोर, चोरी के दो मोबाइल बरामद
वाराणसी। जीआरपी ने कैंट रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया से शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी के दो मोबाइल बरामद किए गए। उसे थाने लाकर पूछताछ करने के साथ ही जीआरपी विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह के निर्देशन में एसआई धनन्जय मिश्रा मय हमराह एसआई सन्तोष कुमार त्रिपाठी, देवचन्द्र यादव और हेडकांस्टेबल नरेन्द्र कुमार तिवारी, आऱपीएफ कांस्टेबल प्रमोद कुमार यादव के साथ सरकुलेटिंग एरिया मे बने डेमो इंजन के पास से संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तुओं की चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान एक संदिग्ध को चोरी के मोबाइल के साथ पकड़ा। गिरफ्तार चोर की पहचान अमित सिंह पुत्र स्व. शक्ति सिंह निवासी राजापुर आउवार थाना रानीगंज जिला प्रतापगढ़ के रूप में हुई।
उसकी तलाशी लेने पर दो मोबाइल बरामद किए गए। जीआरपी थाना लाकर पूछतछ करने के साथ ही सुरक्षाबल उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटे रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।