वाराणसी: सिविल न्यायालय चयन परीक्षा में साल्वर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, एडमिट कार्ड और आधार कार्ड में किया था हेरफेर

vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। लंका थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश सिविल न्यायालय चयन परीक्षा के दौरान अनधिकृत रूप से सम्मिलित होने वाले साल्वर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर के निर्देशानुसार पारदर्शी परीक्षा संचालन और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए की गई।

पुलिस ने दोनों शातिरों को सोमवार को लौटूबीर अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया। इनमें पवन कुमार (33 वर्ष) झारखंड के गिरिडीह का रहने वाला है। वहीं, आशीष रंजन कुमार उर्फ पप्पू (29 वर्ष) बिहार के नालंदा का रहने वाला है। इनके कब्जे से एक लैपटॉप, तीन मोबाइल फोन, ओएमआर शीट, कूटरचित प्रवेश पत्र, आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद हुए हैं।

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं में परीक्षार्थियों की जगह साल्वर को बैठाकर परीक्षा दिलवाता है। आरोपी नकली नाम और फोटो के साथ कूटरचित दस्तावेज तैयार कर साल्वरों को बैठाते थे। इस प्रक्रिया के बदले उन्हें बड़ी रकम मिलती थी, जिसे गिरोह के सदस्य आपस में बांट लेते थे।

आरोपियों की गिरफ़्तारी में शामिल पुलिस टीम में थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्र, एसआई शिवाकर मिश्रा व कांस्टेबल प्रमोद कुमार और राम पाल सिंह शामिल रहे।
 

Share this story