वाराणसी : दो कनिष्ठ लिपिकों की होगी नियुक्ति, 10 जून तक आवेदन
वाराणसी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/एडीआर सेंटर, वाराणसी में रिक्त (तृतीय श्रेणी कर्मचारी/कनिष्ठ लिपिक) के दो पदों पर नियुक्ति की जानी है। इससे संबंधित सूचना वेबसाइट पर डाली गई है। इसके लिए 10 जून तक आवेदन प्राप्त किए जाएंगे।
प्राधिकरण के सचिव व अपर जनपद न्यायाधीश विजय कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि नियुक्ति के संबंध में विस्तृत जानकारी https://www.allahabadhighcourt.in अथवा https://www.upslsa.up.nic.in वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि निर्धारित प्रारूप पर आवेदन 10 जून तक किया जा सकता है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।