वाराणसी: बाइक की आमने सामने की टक्कर में दो घायल, गंभीर अवस्था में अस्पताल में कराया गया भर्ती
जानकारी के मुताबिक, पिंडरा निवासी नागेश विश्वकर्मा (35 वर्ष) पिंडरा से कपड़े की खरीदारी कर बाइक से घर जा रहा था। तभी सामने से बाइक सवार सलाऊ खाँ (24 वर्ष) निवासी ग्राम थाना फूलपुर की तरफ से आ रहा था। सलाऊ ज्यों ही पोखरे की तरफ मुड़ा, सामने से आ रही बाइक से तेज सीधी भिड़ंत हो गई।
घटना में सलाऊ का पैर जहाँ दाहिना पैर कट गया, वहीं नागेश का बायां हाथ टूट गया। साथ ही दोनों को शरीर के अन्य हिस्से में चोटे आई हैं। दोनों की बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। नागेश सैलून संचालक बताया जाता है। जबकि सलाऊ बी फार्मा कर नौकरी की तलाश में था। दोनों का प्राथमिक उपचार पिंडरा पीएचसी पर करने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।