वाराणसी : शादी में भिड़ गए घराती-बाराती, जमकर हुई मारपीट, दो घायल
वाराणसी। शिवपुर के रामलीला मैदान के समीप धर्मशाला में शादी समारोह में घराती-बाराती आपस में भिड़ गए। इस दौरान जमकर मारपीट हुई। इसमें दूल्हे के चचेरे भाई और बुआ को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया। वहीं घायलों को मेडिकल मुआयना के लिए अस्पताल भेजा।
कांशीराम आवास कालोनी निवासी तारा देवी की पुत्री गुड़िया की शादी भवानीपुर निवासी भैयालाल चौधरी के पुत्र अरूण चौधरी के साथ तय हुई थी। तारा देवी ने बताया कि रामलीला मैदान स्थित धर्मशाला में शुक्रवार की दोपहर 12 बजे वर पक्ष को बुलाया गया था, लेकिन वर पक्ष के लोग शराब के नशे में शाम पांच बजे पहुंचे। वहीं गालीगलौच करने लगे। घरातियों ने इसका विरोध किया को कुछ लोगों ने कुर्सियां उठाकर मारपीट शुरू कर दी।
बीचबचाव करने आए दूल्हे के चचेरे भाई अजय चौधरी और बुआ की बेटी राधिका देवी की गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस का कहना रहा कि दोनों पक्षों से तहरीर ले ली गई है। यदि एक-दूसरे पर मुकदमा दर्ज कराना चाहेंगे तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।