वाराणसी : फूलपुर में ट्रक और स्कार्पियो की टक्कर, दो घायल
वाराणसी। फूलपुर के अमूल प्लांट के समीप हाईवे पर ट्रक और स्कार्पियो में टक्कर हो गई। इसमें स्कार्पियो क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं स्कार्पियो सवार दो लोग घायल हो गए। अन्य बाल-बाल बच गए।
स्कार्पियो लखनऊ से वाराणसी की ओर जा रही थी। स्कार्पियो के साथ चल रहे दूसरे वाहन में सवार कुछ महिलाएं भी अचानक हुए हादसे में घायल हो गईं। घटना के बाद मार्ग पर आवागमन कुछ समय के लिए बाधित हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाने के साथ ही आवागमन सुचारू कराया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।