वाराणसी: दो घंटे की बारिश ने नगर निगम की खोली पोल, कई इलाके हुए जलमग्न
वाराणसी। मौसम वैज्ञानिकों द्वारा किया गया भविष्यवाणी ठीक निकली। इसके बाद काशी सहित आसपास के क्षेत्र में जमकर बारिश हुई। लोगों ने बारिश होने से गर्मी से राहत महसूस किया। मानसून की पहली जोरदार बारिश से शहर के अधिकांश इलाके जलमग्न दिखाई दिए। काशी के विभिन्न प्रमुख मार्ग से लेकर कॉलोनी तक की सड़कों पर घुटनों तक पानी जमा हो गया है।
शहर भर में जगह-जगह हुई जल भराव के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई। ज्यादातर इलाका वॉटर लॉगिंग की जद में है और लोग परेशान हैं। शहर का लंका गेट, सर सुंदरलाल चिकित्सालय, नई सड़क, गोदौलिया, रथयात्रा, साकेत नगर, भेलूपुर सहित वरुणा पार के कई इलाकों में सड़क पर पानी जमा होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
पानी भर जाने के कारण लोग अपने वाहन को इन पानियों से निकालने में असफल नजर आये। लोग पानी के बीच में से गाड़ियां निकालने के प्रयास में उनकी गाड़ियां बंद हो जा रही थी और लोग काफी परेशान हो रहे थे। वही पानी भर जाने के कारण लोगों को सड़क मार्ग पर बने गड्ढे भी दिखाई नहीं दे रहे थे। कुछ लोग इन गड्ढों में फंसकर गिर भी जा रहे थे।
बरसात से पहले नगर निगम के दावे फेल नजर आए। नगर निगम ने बरसात प्रारंभ होने से पहले लंबे चौड़े दावे थे कि शहर के अधिकांश इलाकों के नाले और नालियों की सफ़ाई पूरी कर ली गई है। लेकिन इन दावों की हकीकत अब सामने आने लगी है। इस सीजन के पहले जोरदार झमाझम बारिश ने पोल खोल दिया। नगर निगम की लापरवाही के नतीजा रहे कि शहर के अधिकांश इलाकों में जबरदस्त बारिश में जलमग्न करने का काम किया है।
वहीं जहां नगर निगम साफ सफाई का दावा कर रहा था वहीं पर सबसे ज्यादा बरसात के कारण जल भरा हुआ। वही लोग इस बरसात के बीच से बच बचकर निकलते हुए दिखाई दिए। बारिश के चलते नगर निगम की ड्रेनेज व्यवस्था विफल नजर आई। सरकार ने ड्रेनेज सिस्टम पर करोड़ों रुपए खर्च भी किए हैं लेकिन प्रशासन के उपाय कारगर साबित होते नहीं हुए।
बारिश के चलते कई इलाकों में पानी जमा होने की समस्या से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। गोदौलिया से दशाश्वमेध मार्ग हो या फिर गिरजाघर या फिर नई सड़क जैसी सड़कों की हालत समंदर जैसी हो गई। कहीं घुटने तक तो कहीं कमर तक पानी से होकर राहगीरों और वाहन चालकों को गुजरना पड़ा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।