वाराणसी :  जमीन के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, आधा दर्जन घायल 

marpit
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के सिंहवार में महावीर मंदिर के समीप स्थित राजभर बस्ती में जमीन संबंधी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। 

मारपीट में एक पक्ष से निरंजन पुत्र राजा (34 वर्ष), अमृता पत्नी मटरू घायल हो गईं। दोनों को सीएचसी नरपतपुर में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। 

चौकी प्रभारी चिरईगांव पंकज राय ने बताया कि एक पक्ष के लोग ही ज्यादा चोटिल हुए है। दो को इलाज हेतु बीएचयू भेजा गया है। झगड़े का कारण रास्ते को लेकर जमीन का विवाद बताया जा रहा है। घायल पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष के गोपाल, नंदलाल सहित कई अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story