वाराणसी : राने गांव में आवारा कुत्तों का आतंक, हमले में दो बकरियों की मौत, पशुपालक चिंतित

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के राने गांव में इन दिनों आवारा कुत्तों के हमले से पशुपालकों में दहशत का माहौल बना हुआ है। कुत्तों के झुंड बकरियों पर मौका देखकर हमले कर रहे हैं। अब तक दो बकरियों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य बकरियां घायल हैं। इससे गांव के पशुपालकों की चिंता बढ़ गई है। 

शनिवार की रात राने गांव निवासी मनोज कुमार राय के दरवाजे पर बंधी एक बकरी पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल बकरी को इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसी तरह गांव के ही कल्लू राजभर की कई बकरियां खेत में चर रही थीं, तभी कुत्तों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में एक बकरी की मौके पर ही हालत बिगड़ गई और बाद में उसकी भी मौत हो गई।

रविवार को कुत्तों का आतंक और बढ़ गया। स्थानीय निवासी राजकुमार पटेल और लल्लू की बकरियों पर भी कुत्तों ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घायल बकरियों का इलाज कराया जा रहा है। लगातार हो रही घटनाओं से पशुपालक बेहद परेशान और भयभीत हैं। कुत्तों के आक्रामक व्यवहार के चलते कई पशुपालकों ने एहतियातन अपने पशुओं को घरों में बांधना शुरू कर दिया है। कुछ लोगों को रातभर जागकर पशुओं की रखवाली करनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई कर आवारा कुत्तों की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

Share this story