वाराणसी : दीपावली पर चलेंगी दो गतिशक्ति स्पेशल ट्रेनें, होगी सहूलियत 

train
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रेलवे की ओर से दीपावली पर दो गतिशक्ति ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। दोनों ट्रेनें लखनऊ से रवाना होंगी। दूसरी गतिशक्ति स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से वाराणसी आएगी। इससे यात्रियों को सहूलियत होगी। 

दरअसल, त्योहार के दौरान यात्रियों की संख्या बढ़ेगी। इसको लेकर रेलवे प्रशासन अलर्ट हो गया है। वहीं दो गतिशक्ति स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है। स्पेशल ट्रेनें 12 नवंबर को लखनऊ से रवाना होंगी। ट्रेन में एसी थर्ड इकोनोमी की बोगियां होंगी। ट्रेन नंबर 04494 आनंद विहार-लखनऊ गतिशक्ति स्पेशल आनंद विहार से 10 नवंबर को सुबह 8:30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन शाम छह बजे लखनऊ पहुंचेगी। 

इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 04493 लखनऊ आनंद विहार गतिशक्ति स्पेशल 12 नवंबर को लखनऊ से सुबह 8:45 बजे चलकर शाम 6:15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। ट्रेन गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई ठहरेगी। ट्रेन नंबर 04498 आनंद विहार-वाराणसी गतिशक्ति स्पेशल 11 नवंबर को आनंद विहार से सुबह 8:30 बजे चलकर लखनऊ के रास्ते रात 11:30 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story