वाराणसी : 42.50 लाख रुपये गबन के आरोप में दो कर्मचारियों पर मुकदमा, कर्मचारियों ने गढ़ दी कहानी
वाराणसी। रामनगर पुलिस ने कूड़ाखाना गली नीचीबाग निवासी जयपाल कुमार की तहरीर पर जयपाल आर्नामेन्टस फर्म के सहयोगी अविनाश गुप्ता व धनंजय यादव के खिलाफ 42.59 लाख रुपये गायब करने के आरोप में 498A,323 व 313 की धारा के अमानत में खयानत के तहत मुकदमा लिखा है। मामला बीते 26 जून की आधी रात की बताया जा रहा है।
थानाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा के अनुसार जयपाल की तहरीर पर दो कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जांच में घटना स्थल चंदरखा चंदौली का निकलने पर मुकदमा चंदौली पुलिस को हस्तांतरित कर दिया गया है। बताया जाता हैं कि जयपाल आर्नामेन्टस के दोनों कर्मचारी फर्म का 93 लाख रुपये लेकर बीते 26 जून को भूल्लनपुर से बस में बैठकर कोलकाता जा रहे थे। हाईवे पर पहुंचने पर बस में एक व्यक्ति वर्दी व दो व्यक्ति सादे कपड़े में बस में चढ़ गए। सभी खुद को सैय्यदराजा थाना की क्राइम टीम की पुलिस बताते हुए बैग सहित दोनों को नीचे उतारकर बिना नंबर प्लेट की कार में बैठा लिए। अविनाश ने पूरी जानकारी जगराम को दी। कुछ देर बात होने के बाद अविनाश का मोबाइल स्विच आफ हो गया। देर रात लगभग डेढ़ बजे अविनाश ने पुनः अपने मालिक को दूसरे नंबर से फोन किया।
जगराम उसके बताए स्थान कटरिया स्थित बनारस ढाबा पहुंचा, तो अविनाश ने बताया कि तीनों बैग से 42.50 लाख रुपये लेकर बाकी 50.50 लाख रुपये देकर चले गए। दोनों के बताए स्थान व बस के चालक व खलासी के बातों से घटना स्थल में भिन्नता होने पर जगराम ने दोनों कर्मचारियों पर ही आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी थी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।