वाराणसी : गणतंत्र दिवस परेड में अतिथि के रूप में शामिल होंगे जिले के दो प्रधान, राष्ट्रपति व पीएम संग करेंगे रात्रि भोज
वाराणसी। जिले के दो ग्राम प्रधान गणतंत्र दिवस परेड में अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। दोनों प्रधान राष्ट्रपति व पीएम के साथ रात्रिभोज भी करेंगे। इससे प्रधानों के गांवों में खुशी का ठिकाना नहीं है।
पिंडरा ब्लाक के रसूलपुर गांव के प्रधान कैलाश यादव और सेवापुरी के भीषमपुर के प्रधान राकेश सिंह को गणतंत्र दिवस परेड में अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। दोनों प्रधान 25 जनवरी को नई दिल्ली पहुंच जाएंगे। दोनों प्रधान अतिथि के तौर पर गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे। वहीं राष्ट्रपति और पीएम संग रात्रिभोज करेंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।