वाराणसी: बाइक सवार दो भाइयों पर नकाबपोश बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, एक गंभीर रूप से घायल, केस दर्ज

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र अंतर्गत बेनीपुर (चंगवार) गांव के पास सोमवार देर शाम दो सगे भाइयों पर नकाबपोश बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में एक भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरा बाल-बाल बच गया। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जानलेवा हमले समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, करधना (भटपुरवा) गांव निवासी विजय पटेल के दो बेटे, गोविंद पटेल (38 वर्ष) और अरविंद पटेल, रामनगर इंडस्ट्रियल एस्टेट स्थित एक निजी कंपनी में काम करते हैं। रोज की तरह दोनों भाई सोमवार रात बाइक से ड्यूटी के बाद अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में बेनीपुर गांव के समीप चंगवार बस्ती के पास पहले से घात लगाए नकाबपोश बदमाशों ने अचानक उन पर हमला बोल दिया।

हमलावरों ने पहले दोनों भाइयों के ऊपर कोई केमिकल फेंका और फिर फायरिंग कर दी। गोली पीछे बैठे बड़े भाई गोविंद की कनपटी के पास से निकलते हुए माथे की मांसपेशियों को चीरती हुई निकल गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। छोटा भाई अरविंद इस हमले में किसी तरह सुरक्षित बच गया।

घटना की सूचना मिलते ही सीमा क्षेत्र होने के कारण मिर्जामुराद और जंसा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घायल अवस्था में गोविंद को तुरंत बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर भेजा गया, लेकिन इलाज में देरी के कारण परिजनों ने उसे वाराणसी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने सिर में चार टांके लगाए हैं।

मिर्जामुराद थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जानलेवा हमले सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की तलाश में जुट गई है।
 

Share this story