वाराणसी : एक दी हिन दो शव मिलने से सनसनी, दो दिनों से घर से लापता था युवक
वाराणसी। जिले में शनिवार को दो शव मिलने से सनसनी फैल गई। दो दिनों से लापता युवक का शव वरूणा नदी में मिला। वहीं मिर्जामुराद थाना के कछवा के ठठरा गांव में सड़ किनारे नाले में एक व्यक्ति की लाश मिली। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी रही।
फुलवरिया के घोसियाना निवासी मोहम्मद इरफान उर्फ बाबू (22 वर्ष) 11 जुलाई से ही घर से लापता था। शनिवार की सुबह फुलवरिया स्थित कोइलरवा पुल के नीचे वरूणा नदी में उसकी लाश मिली। आसपास के लोगों की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर कब्जे में ले लिया।
इरफान गोदौलिया स्थित एक होटल में काम करता था। वहीं मिर्जामुराद थाना के कछवा के ठठरा गांव में सड़क किनारे नाले में एक व्यक्ति का मिला शव। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी रही।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।