वाराणसी : चोरी के रुपयों के साथ दो गिऱफ्तार, माल का बंटवारा करते धराए

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रामनगर पुलिस ने चोरी के माल का बंटवारा करते वक्त दो शातिर चोरों को गिऱफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी के रुपये बरामद किए गए। पुलिस थाने लाकर पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

बीते दिनों रामनगर में चल रही विश्व प्रसिद्ध रामलीला में भोर की आरती देखने गए अर्जुन जायसवाल के बंद मकान का ताला तोड़कर 40 हजार रुपये नगदी सहित सोने की चैन,अंगूठी, पायल, घड़ी तथा बैग सहित अन्य सामान चोरी हो गया था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही थी। दोपहर के समय मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि गत दिनों नगर में चोरी करने वाले दो युवक बलुआ घाट पर बैठकर सामान बेचने गए अपने एक साथी का इंतजार कर रहे हैं। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय ने कस्बा प्रभारी घनश्याम मिश्रा व उप निरीक्षक ओम प्रकाश वर्मा संग हमराहियों को मौके पर भेजा। गंगा नदी के किनारे दो युवक बैठकर बातें कर रहे थे। पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर उनको पकड़ कर कडाई से पूछताछ की तो दोनों ने अर्जुन के घर चोरी करने की बात स्वीकार की। 

थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गये दोनों अभियुक्त चंदन (24 वर्ष) तथा अनिकेत उर्फ विशाल सिंह (24 वर्ष) मच्छरहट्टा रामनगर के निवासी हैं। वहीं एक अन्य साथी जो सोने व चांदी का समान बेचने गया हुआ था वह फरार है। उसे  पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से चोरी गई धनराशि में लगभग 10 हजार रुपये बरामद किए गए हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story