वाराणसी : भांग की दुकान में बैठकर बेचते थे गांजा, पुलिस ने दो को पकड़ा

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सारनाथ पुलिस ने परशुरामपुर से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। दोनों भांग की दुकान में बैठकर अवैध गांजा की बिक्री करते थे। इसके बदले उन्हें रोजाना के 400 रुपये मिलते थे। पुलिस पूछताछ के साथ ही दोनों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी रही। 

पुलिस ने जैतपुरा थाना बघवा नाला निवासी नत्थू सोनकर और मिर्जापुर के जमालपुर थाना के मनोज कुमार गौड़ को गिरफ्तार किया। दोनों ने पुलिस को बताया कि हम लोग एक साथ भांग की दुकान में बैठते हैं, भांग बेचते हैं लेकिन हमारा मालिक भांग के साथ गांजा भी बेचने के लिए दे जाता है,  हम लोगों के मालिक सुनील जायसवाल हैं। वह कभी-कभी दुकान पर आते हैं तथा अपना पता टेंगरा मोड़ गोपालापुर जनपद चन्दौली बताते हैं। गांजा बेचने पर रोजाना 400 रुपये के हिसाब से मिलते हैं। इसलिए पैसे की लालच में गांजा बेचते थे। 

बताया कि दुकान मालिक द्वारा दिए गए अवैध गांजे की छोटी-छोटी प्लास्टिक की पुड़िया में पैक करके फुटकर तरीके से बेचते हैं। दोनों के पास एक बण्डल 490 ग्राम नाजायज गांजा, 19730 रुपये नकदी और दो मोबाइल बरामद किए गए। पुलिस टीम में एसआई दुर्गेश सिंह, भरत कुमार चौधरी, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार और कांस्टेबल देवेन्द्र प्रताप सिंह शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story