वाराणसी:  टोटो चोरी में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी किया गया टोटो बरामद

vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। कमिश्नरेट के सिगरा थाना पुलिस ने टोटो चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान आकाश खरवार और सूरज कुमार जायसवाल उर्फ जावेद के रूप में हुई है, जो लंबे समय से चोरी की घटनाओं में शामिल थे। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।


इस मामले में परवेज अहमद नाम के एक शख्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका ई-रिक्शा (टोटो) पिशाच मोचन इलाके से चोरी हो गया था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद अभियुक्तों को माल गोदाम रोड से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 12 अक्टूबर की सुबह पिशाच मोचन इलाके से टोटो चोरी किया था और उसे रेलवे ट्रैक के पास छिपाकर रखा था। चोरी के तुरंत बाद, टोटो की बैटरी 10,000 रुपये में विकास अग्रहरी नामक व्यक्ति को बेच दी गई थी। दोनों आरोपियों ने पैसों को आपस में बांट लिया और खर्च कर दिया।

बरामदगी के दौरान पुलिस ने चोरी किया गया टोटो और आरोपियों से कुछ नकदी भी बरामद की। आकाश खरवार के पास से 540 रुपये और सूरज कुमार के पास से 210 रुपये मिले। दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपियों की गिरफ़्तारी करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर सिगरा राज बहादुर मौर्य प्रभारी निरीक्षक,  एसआई पंकज कुमार पाण्डेय, हेड कांस्टेबल धीरेन्द्र दीक्षित, कांस्टेबल नीरज कुमार मौर्य, कांस्टेबल मृत्युंजय सिंह, कांस्टेबल शेषनाथ व कांस्टेबल मन्तोष शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story