वाराणसी: कूटरचित दस्तावेजों से लाखों की ठगी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, शेयर मार्केट के नाम पर देते थे झांसा 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कमिश्नरेट पुलिस ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले दो अभियुक्तों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारियां वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के लंका थाना क्षेत्र में दर्ज मामले के तहत की गईं। गिरफ्तार अभियुक्तों में सूरज चौरसिया (24) और अभय चौरसिया (43) शामिल हैं, दोनों महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के निवासी हैं।

पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देशानुसार, अपराधों की रोकथाम और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, काशी ज़ोन पुलिस उपायुक्त के निर्देशन में, लंका पुलिस ने यह कार्रवाई की। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने महाराष्ट्र में छापा मारकर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ लंका थाना में मु.अ.सं. 272/2024 के तहत धारा 420, 406, 467, 468, 471, 504, 506, 323, 354क भारतीय दंड संहिता में मामला दर्ज है।

अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला कि वे अपने अन्य साथियों, जिनमें राजीव कुमार चौरसिया, सार्विक जैन, आकाश चौरसिया और जय किशन शामिल हैं, के साथ मिलकर प्रमोद कुमार जायसवाल नामक व्यक्ति से शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ठगी करते थे। अभियुक्तों ने 10 प्रतिशत मासिक ब्याज का लालच देकर प्रमोद कुमार जायसवाल से पैसे लिए। राजीव कुमार चौरसिया, जो वाराणसी में रहकर जमीन की खरीद-फरोख्त करता था, ने प्रमोद को यह विश्वास दिलाया कि पैसे न लौटाने की स्थिति में उसे समान मूल्य की जमीन दी जाएगी। गारंटी के तौर पर एक कूटरचित खतौनी प्रमोद के नाम पर दे दी गई थी, जो बाद में ठगी का हिस्सा साबित हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त सूरज और अभय चौरसिया ने स्वीकार किया कि उन्होंने यह ठगी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर की थी और अब पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। गिरफ्तारी के बाद लंका थाना पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र, उपनिरीक्षक रोहित सिंह यादव, कांस्टेबल बृजेश प्रजापति और कांस्टेबल पवन कुमार शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story