वाराणसी :  ईवीएम की ट्रिपल लेयर सिक्योरिटी, सुरक्षाकर्मियों की तीन शिफ्ट में ड्यूटी 

वलस
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मतदान के बाद ईवीएम को ट्रिपल लेयर सिक्योरिटी मे रखा गया है। पहड़िया मंडी में स्ट्रांग रूम में आठ-आठ घंटे की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है। वहीं सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी कराई जा रही है। 

ईवीएम की आंतरिक सुरक्षा में सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। दूसरा सुरक्षा घेरा पीएसी और आर्म्ड पुलिस के जवान संभालेंगे। तीसरे और बाहरी सुरक्षा घेरे में 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात है। तीनों सुरक्षा घेरे में तैनात रहने वाले जवानों की आठ-आठ घंटे की ड्यूटी लगाई गई है। 

पुलिसकर्मियों की निगरानी के लिए तीन डिप्टी एसपी की आठ-आठ घंटे की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा स्ट्रांग रूम की मानीटरिंग के लिए सीसीटीवी कैमरे से मदद ली जा रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story