वाराणसी :  जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में मृतकों को दी श्रद्धांजलि, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से की कामना 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नमामि गंगे की ओर से मंगलवार को सिंधिया घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति को ईश्वर से प्रार्थना की। वहीं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान घाट पर साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। 

vns

गंगा दशहरा के पूर्व 10 दिवसीय स्वच्छता अभियान के पांचवें दिन नमामि गंगे गंगा विचार मंच टीम के सदस्यों ने घाट किनारे श्रमदान किया। संस्था के जिला संयोजक शिवम अग्रहरि ने बताया कि दाह संस्कार के बाद सिंधिया घाट पर बड़ी संख्या में शवयात्री स्नान के लिए आते हैं। शवयात्रियों की ओर से मान्यताओं को पूरा करने हेतू पहने हुए वस्त्रादि को गंगा में छोड़ने के कारण इस घाट पर गंगा के आंचल में गंदगी का अंबार सा लगा हुआ है। सदस्यों ने श्रमदान कर फेंके गए कपड़ों को बाहर निकाला और नगर निगम के सहयोग से निस्तारण के लिए भेजा।

नमामि गंगे सदस्यों ने जम्मू कश्मीर में यात्रियों से भरी बस पर हुए आतंकी हमले में मृतकों के मोक्ष की कामना से गंगातट पर श्रद्धांजलि दी। दो मिनट का मौन धारण कर ॐ शांति शांति शांतिः का उच्चारण करते हुए हर हर महादेव का उद्घोष किया। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस दौरान महानगर सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, जय विश्वकर्मा, शिवांगी पांडेय आदि रहीं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story