वाराणसी : बरेका में पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बलिदान को किया याद
वाराणसी। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) बरेका की ओर से पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें देश में इस वर्ष शहीद हुए 14 रेलवे सुरक्षा बल के वीर कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का नेतृत्व महानिरीक्षक एवं प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त नुरुल होदा ने किया।
इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों और जवानों ने देश, रेल और समाज की सुरक्षा के लिए शहीद हुए जवानों के सर्वोच्च बलिदान को नमन किया। सलामी परेड ने कार्यक्रम को एक विशेष गरिमा प्रदान की, जिससे उपस्थित लोगों में देशभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा की भावना और प्रबल हुई। नुरुल होदा ने शहीद जवानों की बहादुरी को याद करते हुए कहा कि उनकी शहादत सदैव हमें देश सेवा और कर्तव्य के प्रति समर्पण का संदेश देती रहेगी।
बरेका परिसर में आयोजित इस भावपूर्ण कार्यक्रम में रेल सुरक्षा बल के अधिकारियों और जवानों ने भाग लिया। इस दौरान सुरक्षा आयुक्त मनोज कुमार गौतम, निरीक्षक केके सिंह, निरीक्षक प्रमोद लकड़ा, निरीक्षक रंजन कुमार, निरीक्षक डीके राय, निरीक्षक चेतराम मीणा, उप-निरीक्षक अनिल कुमार सहित सैकड़ों जवान शामिल थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।