वाराणसी :  आंधी के साथ बारिश से पेड़ धराशाई, बिजली आपूर्ति चरमराई 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिले में बुधवार की शाम आंधी के साथ बारिश के चलते चिरईगांव इलाके में कई जगह पेड़ गिर गए। कई जगहों पर टीनशेड और छज्जे भी उड़ गए। इसके चलते ग्रामीण इलाके की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। वहीं लोगों तमाम तरह की दुश्वारियां झेलनी पड़ रही हैं। 

vns

दो दिनों की उमस और धूप के बाद बुधवार की शाम मौसम के करवट बदली और तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। ग्रामीण इलाके में आंधी का प्रकोप अधिक रहा। इसके चलते कई जगह टीनशेड और छज्जे उड़ गए। वहीं तेज आंधी में पेड़ धराशाई हो गए। मुस्तफाबाद गांव में बबूल का पेड़ गिरने से ग्राम प्रधान शीला देवी के मकान बारजा टूट गया। ग्राम प्रधान का कहना है कि पेड़ मालिक पोल्हावन यादव से कई बार पेड़ काटने के लिए कहा गया, लेकिन पेड़ नहीं काटे। तेज हवा संग हुयी बारिश से पेड़ हमारे मकान पर आ गिरा। 

मुस्तफाबाद रामचन्दीपुर पुल से पहले सड़क पर पेड़ गिर जाने से डेढ़ घंटे तक आवागमन बाधित रहा। बरियासनपुर में वृजेश पटेल के दुकान के सामने सूखा आम का पेड़ गिरने से दो टीनशेड टूट गये। बारिश के कारण सलारपुर, रघुनाथपुर, खालिसपुर, कोटवां की बिजली आपूर्ति बंद है। ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story