वाराणसी : किन्नर समुदाय की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नकली किन्नरों पर की कार्रवाई की मांग, एडीसीपी से लगाई गुहार 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। किन्नर समुदाय के दो सदस्यों के बीच हुए विवाद का मामला मंगलवार को एडीसीपी कार्यालय तक पहुंचा। राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमा किन्नर ने मीडिया से बात करते हुए नकली किन्नरों पर गंभीर आरोप लगाए और अपने समुदाय की सुरक्षा व सम्मान की गुहार लगाई।

 

सलमा किन्नर ने कहा कि कुछ नकली किन्नर बनारस में शांति भंग कर रहे हैं। धर्म परिवर्तन जैसे झूठे आरोप लगाकर किन्नर समुदाय को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि ये लोग न तो किन्नर समुदाय के हैं और न ही उनके वास्तविक सदस्य। इस आधार पर इन्हें समुदाय से पहले ही बर्खास्त कर दिया गया है।

 

सलमा किन्नर ने कहा कि नकली किन्नर जनता को नाचने-गाने और जजमानों को परेशान करने जैसे कृत्यों से आहत कर रहे हैं। इस स्थिति से परेशान होकर किन्नर समाज ने उनके नेतृत्व में एडीसीपी ममता रानी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि इन नकली किन्नरों की गहन जांच की जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि किन्नर समुदाय की छवि को और नुकसान न पहुंचे।

किन्नर समुदाय ने प्रशासन से आग्रह किया है कि नकली किन्नरों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर समुदाय के असली सदस्यों की पहचान और गरिमा बनाए रखी जाए। इस मामले को लेकर प्रशासन जल्द कार्रवाई का आश्वासन दे रहा है।

Share this story