वाराणसी : तीन घंटे यार्ड में खड़ी रही ट्रेनें, यात्री हलकान
वाराणसी। कैंट स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग के दौरान रोजाना दो से तीन घंटे तक ब्लाक से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेनें आउटर, यार्ड या फिर आसपास के स्टेशनों पर खड़ी हो जा रही हैं। इनमें सवार यात्रियों को इंतजार करना पड़ रहा है।
कैंट स्टेशन पर रविवार को प्लेटफार्म तीन को तोड़ने और गुड्स व स्टेबलिंग लाइनों को उखाड़ने का काम किया गया. इसके चलते अप व डाउन गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस व नौतनवां-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्गों से चलाई गईं। इन ट्रेनों के परिवर्तित मार्ग से चलने से यात्रियों को परेशानी हुई।
एक सितंबर से 15 अक्टूबर तक चार चरण में होने वाले यार्ड रिमाडलिंग और नान इंटरलाकिंग कार्य कराया जा रहा है। इसके बाद कैंट स्टेशन की सूरत बदल जाएगी। यहां प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ने के साथ ही तमाम सुविधाएं बढ़ जाएंगी। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।

