वाराणसी :  सेवापुरी और आराजी लाइन ब्लाक के बीडीसी को दिया गया प्रशिक्षण 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सेवापुरी ब्लॉक मुख्यालय पर शुक्रवार को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुजीत सिंह डॉक्टर की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र की ओर से प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें सेवापुरी और आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र का उद्घाटन रोहनिया के पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने किया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने भाजपा का इतिहास एवं विचारधारा तथा जन भागीदारीता पर विस्तार पूर्वक वक्तव्य दिया। उसके बाद आराजी लाइन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल की अध्यक्षता में दूसरे सत्र का उद्घाटन एमएलसी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने केंद्र एवं राज्य सरकार के गरीब कल्याणकारी योजना तथा उनका शत प्रतिशत क्रियान्यवन करने के विषय पर संबोधित किया। 

कार्यक्रम का समापन सत्र में पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश सिंह अलगू ने समापन भाषण किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष अरविंद सिंह पटेल, महामंत्री प्रवीण कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष शशि कुमार सिंह, यतींद्रनाथ तिवारी, सुरेंद्र बिन्द, विधायक नीलरतन पटेल के प्रतिनिधि वंशराज पटेल, आराजी लाइन ब्लॉक के प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र पटेल उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story