वाराणसी : प्रशिक्षित दिव्यांग महिला लाभार्थियों को मिला प्रमाणपत्र
वाराणसी। रोहनियां क्षेत्र के खुशीपुर स्थित अमरावती पुरुषोत्तम राजकीय बहुउद्देशीय दिव्यांग विकास संस्थान पर बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी रामप्रकाश सिंह की उपस्थिति तथा प्रभारी रमेश सिंह की देखरेख में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग और ब्लाइंड पीपल्स एसोसिएशन इंडिया अहमदाबाद गुजरात की सहयोग से अरविंद मफतलाल फाउंडेशन की ओर से प्रशिक्षित दिव्यांग महिला लाभार्थियों में सिलाई प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डा. सुनील पटेल तथा विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव अपना दल डा. उमेश पटेल, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी रामप्रकाश सिंह, केशव भाई जालान, विमल थावाणी,किन्नरी देसाई द्वारा संयुक्त रूप से सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी दिव्यांग जन प्रशिक्षित 50 लाभार्थी महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण किया। विधायक ने केंद्र तथा राज्य सरकार की ओर से दिव्यांगजनों हेतु दिए जा रहे योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
समारोह में आए अतिथियों को जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी रामप्रकाश सिंह व प्रभारी रमेश सिंह ने पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र के साथ स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। सौरभ सिंह,कमलेश कुमार, अरविंद पटेल ,विनोद कुमार मौर्य, गोविंद पटेल, अनीता यादव, रंजना सिंह, प्रदीप यादव, श्याम बली पटेल, विनोद कुमार पटेल, संतराज सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे। संचालन अरविंद पटेल ने किया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।