वाराणसी : मैदागिन, चौक की सड़कों पर वाहन खड़ा किया तो होगा चालान, प्रशासन सख्त
वाराणसी। सड़क किनारे वाहन खड़ाकर यातायात व्यवस्था को प्रभावित करने वालों पर नगर निगम और पुलिस सख्त हो गई है। मैदागिन, चौक समेत घनी आबादी वाले इलाके की सड़कों पर वाहन खड़ा करने वालों का चालान किया जाएगा। नगर निगम की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार के अनुसार श्री काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र के रास्तों पर लगने वाले जाम और अतिक्रमण हटाने की रणनीति बनाई गई है। इसके तहत शहर के दक्षिणी क्षेत्र के चौक, गोलघर, पत्रकार भवन, नेहरू मार्केट में लगने वाले जाम व अतिक्रमण के संबंधित पत्र प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए भेजा गया था।
जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने कमेटी बनाई। इन क्षेत्रों में आंकलन कर ई-रिक्शा के परमिट पर भी रोक लगाई जाएगी। मैदागिन पर टैक्सी स्टैंड के लिए डिमार्केशन किया जाएगा। वहीं अतिक्रमण के खिलाफ भी अभियान चलाया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।