वाराणसी : ट्रैफिक पुलिस ने निरस्त किए 22 कलर कोड स्टीकर, ई-रिक्शा पर मिले तो होगा मुकदमा
वाराणसी। यातायात पुलिस ने काशी जोन के 11 थाना क्षेत्र में चलने वाले ई-रिक्शा से चुराए गए 22 कलर कोड स्टीकर निरस्त कर दिया है। स्टीकर चोरी होने की सूचना के बाद ट्रैफिक पुलिस ने यह कार्रवाई की। यदि उक्त स्टीकर किसी भी ई-रिक्शा पर लगे मिले तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
काशी में यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए ई-रिक्शा संचालन को ट्रैफिक पुलिस ने कलर कोड स्टीकर की व्यवस्था की है। ई-रिक्शा पर कलर कोड स्टीकर लगाए गए। पुलिस का मानना है कि इससे शहर में जाम की समस्या समाप्त हो जाएगी और यातायात सुगम होगा।
एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय के अनुसार कुछ ई-रिक्शा चालकों ने बताया कि उनका चार्जिंग प्वाइंट दूसरे रूट पर है। ऐसे में ई-रिक्शा चालकों को सहूलियत देते हुए यह निर्णय लिया गया है कि वे अपनी बैटरी चार्ज कर सुबह आठ बजे से पहले हर हाल में अपने निर्धारित रूट पर ही चलेंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।