वाराणसी : रामनगर में बिना नोटिस भवन तोड़े जाने को लेकर व्यापारी मुखर, अनशन की दी चेतावनी
वाराणसी। रामलीला बीतने के बाद रामनगर के व्यापारी एक्शन मोड में दिखेंगे। पड़ाव रामनगर सड़क चौडीकरण मामले में बिना नोटिस और बिना मुआवजा दिए भवनों को तोड़े जाने के खिलाफ व्यापारी अब आर पार की लड़ाई लड़ेंगे। इस आशय का निर्णय व्यापार मंडल रामनगर के आह्वान पर नागरिकों और व्यापारियों की शुक्रवार की शाम बैठक में लिया गया।
वक्ताओं ने कहा कि लगभग दो महीने हो गए,अभी तक प्रशासन की तरफ से मुआवजा को लेकर न तो कोई भी आश्वासन दिया गया और नही कोई ठोस प्रगति दिख रही है। यदि 24 घंटे के अंदर मुआवजे से संबंधित कोई कार्रवाई नहीं की गई व्यापारी क्रमिक अनशन पर बैठेंगे। इसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। व्यापारी नेता राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि प्रशासन को कुंभकरण नीति से जगाने के लिए हम लोगों को आंदोलन तेज करना पड़ेगा। हक की लड़ाई लड़ने के लिए हम लोगों को आगे आना होगा।
वक्ताओं ने नागरिकों से अपील किया कि सभी लोग इस आंदोलन में अपना अपना योगदान जरूर दें,ताकि रोड चौड़ीकरण से प्रभावित लोगों को न्याय मिल सके। समाजसेवी श्रीनारायण द्विवेदी उर्फ डंडा गुरु ने कहा की रामनगर के नागरिकों के हक की लड़ाई के लिए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठना पड़ा तो भी पीछे नहीं हटा जाएगा। संचालन व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने तथा धन्यवाद ज्ञापन संजय तिवारी ने दिया। इस दौरान कौशलेश सिंह, चंद्रप्रकाश मौर्य, निलेश मौर्य, बिहारी लाल मौर्या, गोपी यादव,शक्ति सिंह,कन्हैयालाल गुप्ता,महेश गुप्ता, रोशन सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।