वाराणसी : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर व्यापारियों ने मनाया जश्न, गूंजा जय श्रीराम 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सोमवार को मिर्जामुराद बाजार में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान जय श्रीराम का उद्घोष गूंजा। राम भक्तों में एक कुंतल लड्डू व खीर का प्रसाद वितरित किया गया। 

वहीं करधना ग्राम व अदमापुर में भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री प्रेम नारायण पटेल के नेतृत्व में और कल्लीपुर ग्राम में सुशील सिंह उर्फ तोयद सिंह के नेतृत्व में राम दरबार की शोभायात्रा निकली। क्षेत्र के बेनीपुर गांव में भी भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा पर पूरे गांव में जुलूस निकाला गया। 

इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। सुरक्षा के मद्देनजर एसीपी राजातालाब सहित मिर्जामुराद की फोर्स लगी रही। शोभायात्रा में व्यापार मंडल के संरक्षक गौरव गुप्ता, नीरज गुप्ता, अखिलेश गुप्ता (एडवोकेट),  मनीष गुप्ता, संजय गुप्ता, संतोष भोजवाल, अजय, विजय व कृष्ण कुमार आदि रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story