वाराणसी : हादसे में घायल पर्यटक की इलाज के दौरान मौत, आरोपित बाइक सवार को तलाश रही पुलिस
वाराणसी। अस्सी स्थित मारवाड़ी सेवा संघ के सामने बाइक के धक्के से घायल मुंबई निवासी महिला पर्यटक की बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित बाइक सवार की तलाश कर रही है।
ईस्ट मुंबई निवासी वनिता अपने पति नाना लाल जोशी के साथ घूमने के लिए काशी आई थी। मंगलवार की शाम अस्सी के मारवाड़ी सेवा संघ के सामने बाइक सवार ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह सड़क पर गिर पड़ी और सिर में गंभीर चोट लगी। घायल महिला को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था।
बुधवार को इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। इससे पति समेत परिजन काफी दुखी हैं। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिये आरोपित बाइक सवार की तलाश कर रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।