वाराणसी :  तुलसी घाट पर गंगा स्नान के दौरान डूबने लगा पर्यटक, जलपुलिस कर्मियों ने बचाई जान 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। तुलसी घाट पर सोमवार को गंगा स्नान के दौरान पर्यटक गहरे पानी में डूबने लगा। शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंचे जल पुलिसकर्मियों ने पानी में कूदकर पर्यटक की जान बचाई। पर्यटक पूरी तरह सुरक्षित है।  

दिल्ली के पालम इलाके के निवासी आयुष गुप्ता (32 वर्ष) काशी भ्रमण पर आए थे। सोमवार को वे तुलसी घाट पर गंगा स्नान करने लगे। उसी दौरान अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। घाट पर मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। मौके पर पहुंचे जल पुलिसकर्मी रामजी साहनी, मनोज साहू, और मनीष कुमार ने तुरंत पानी में छलांग लगाई और पर्यटक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। 

जल पुलिस प्रभारी मिथिलेश यादव के नेतृत्व में टीम लगातार गंगा में डूबते लोगों को बचाने का काम कर रही है। पिछले दो वर्षों में जल पुलिस की सतर्कता से सैकड़ों लोगों की जान बचाई गई है। जल पुलिस ने बार-बार पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे गहरे पानी में जाने से बचें, लेकिन कई बार लोग नादानी और रोमांच के चलते अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story