वाराणसी : पर्यटन विभाग खोलेगा तीन नए सूचना केंद्र, पर्यटकों को होगी सहूलियत
वाराणसी। पर्यटन विभाग की ओर से जिले में तीन नए सूचना केंद्र खोले जाएंगे। यहां लोगों को धार्मिक स्थलों की जानकारी मिलेगी। इससे पर्यटकों को सहूलियत होगी।
पर्यटन विभाग ने कैंट रेलवे स्टेशन पर पहले से ही एक सूचना केंद्र खोल रखा है। अब काशी विश्वनाथ मंदिर, कैंट बस स्टेशन और बनारस रेलवे स्टेशन पर नया सूचना केंद्र खुलने जा रहा है।
पर्यटन उपनिदेशक आरके रावत ने बताया कि दूसरे प्रदेश से आने वाले लोगों को यहां के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है। इसको ध्यान में रखते हुए तीन प्रमुख स्थानों पर सूचना केंद्र खोले जा रहे हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।