वाराणसी : विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर तंबाकू पदार्थों को किया आग के हवाले, दिया संदेश
वाराणसी। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर काशियाना फाउंडेशन, भगवान दास फाऊंडेशन, कर्तव्य फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में अस्सी घाट पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्थाओं के सदस्यों ने तंबाकू पदार्थों को आग के हवाले कर लोगों को इसकी लत छोड़ने के लिए जागरूक किया। इस दौरान तंबाकू से होने वाले नुकसान से भी आगाह किया।
काशियाना संस्था के संस्थापक व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सदस्य सुमित ने कहा कि सभी से आग्रह है कि वे तंबाकू सेवन से दूर रहें। अपने प्रियजनों को भी इस घातक आदत से बचने के लिए प्रेरित करें। तंबाकू छोड़ना कठिन हो सकता है, लेकिन सही सहायता और संकल्प के साथ, इसे संभव बनाया जा सकता है। तंबाकू निषेध दिवस पर, आइए हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि हम एक स्वस्थ और तंबाकू मुक्त भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाएंगे।
तम्बाकू का सेवन वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर खतरा है। हर साल लाखों लोग तंबाकू से संबंधित बीमारियों के कारण अपनी जान गंवाते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, तंबाकू का उपयोग हर साल 8 मिलियन से अधिक लोगों की मौत का कारण बनता है, जिसमें से लगभग 1.2 मिलियन लोग धूम्रपान न करने वाले होते हैं जो अप्रत्यक्ष रूप से धूम्रपान के धुएं के संपर्क में आने से प्रभावित होते हैं।इस दौरान भगवान दास फाउंडेशन के आशीष गुप्ता, देवेश सिंह, भावेश सेठ, आशीष कुमार, कर्तव्य फाउंडेशन से धनंजय यादव, आशीष राय आदि रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।