बनारस को जल्द मिलेगी एक और वन्देभारत की सौगात, वाराणसी और अयोध्या के बीच होगा संचालन
वाराणसी। काशीवासियों को जल्द ही एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के लोकार्पण से पहले ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन वाराणसी- अयोध्या के बीच संचालित होगी। इसी ट्रेन से काशी के साधु-संत रामलला के दर्शन करने आयोध्या जाएंगे।
वहीं रेलवे बोर्ड ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर रूटों का सर्वे अपने स्तर से शुरू कर दिया है। जनवरी में श्रीराम मंदिर का लोकार्पण होने वाला है। इससे पहले ही वंदे भारत के जरिये काशी, संगम नगरी प्रयागराज और अयोध्या की कनेक्टिविटी बेहतर बनाने की दिशा में काम शुरू हो गया है।
उत्तर रेल अधिकारियों के अनुसार प्रयागराज, लखनऊ और अयोध्या के बीच सर्वे में कई जगहों पर तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं। वहीं, रूट को लेकर अभी अंतिम मंथन चल रहा है। लखनऊ मंडल के अधिकारियों का कहना है कि इस ट्रेन में आठ या 12 कोच लगाए जाएंगे। यदि यात्रियों की संख्या बढ़ी तो उसके हिसाब से कोच की संख्या और बढ़ाई जाएगी।
वहीं आईआईए पर्यटन की राष्ट्रीय समिति के चेयरमैन राहुल मेहता ने बताया कि काशी-अयोध्या के बीच लंबे समय से नई ट्रेन की मांग की जा रही है। यदि इस रूट पर वंदे भारत का संचालन होता है तो धार्मिक पर्यटन को और भी बढ़ावा मिलेगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।