वाराणसी में गृहकर और सीवर कर में मिलेगी 10 फीसदी छूट, जानिये अंतिम तिथि 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर निगम की ओर से गृहकर और सीवर कर जमा करने पर 10 फीसदी की छूट दी जाएगी। यह रियायत 31 जुलाई तक मिलेगी। मेयर अशोक कुमार तिवारी ने वसूली की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने गृहकर, जलकर में 10 फीसदी छूट के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि भवनों के बिलों का मिलान कराकर सभी में वितरित कर दिए जाएं। 31 जुलाई तक गृहकर और सीवर कर 10 फीसदी की छूट मिलेगी। उन्होंने छूट की अवधि में कम से कम 70 फीसदी भवनों के टैक्स जमा कराने पर जोर दिया। 

मेयर ने सभी जोलन अधिकारियों को इसके प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। कहा कि बैनर लगाकर व्यापक प्रचार-प्रसार करें। ताकि अधिक से अधिक लोगों तक जानकारी पहुंच सके और टैक्स जमा कराया जा सके।

Share this story