वाराणसी में आधुनिक माउंटेड मशीनों से होगी नाला सफाई, होगी सहूलियत 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहर की नालियों की सफाई को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से शनिवार को महापौर अशोक कुमार तिवारी ने दो आधुनिक ट्रक माउंटेड नाला क्लीनिंग मशीनों से नाला सफाई कार्य का शुभारंभ किया। इन दोनों मशीनों की कुल लागत लगभग 1 करोड़ 60 लाख रुपये है। मशीनों की मदद से नालों की गहराई से सफाई, सिल्ट का उठान और कम समय में अधिक दूरी तक कार्य संभव होगा।

vns

महापौर द्वारा इस मशीन की खरीद को पूर्व कार्यकारिणी बैठक में स्वीकृति दी गई थी। शुभारंभ के पश्चात उन्होंने दुर्गाकुंड रोड स्थित नाले की सफाई कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफाई के बाद नाले की सिल्ट तुरंत हटाई जाए ताकि जलजमाव की स्थिति उत्पन्न न हो।

इसके बाद महापौर ने नारियां वार्ड, दनियालपुर वार्ड और रामनगर वार्ड में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि योजना के अंतर्गत इंटरलॉकिंग व सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र कुशवाहा, राजीव पटेल, मंडल अध्यक्ष लल्लन सोनकर सहित भाजपा कार्यकर्ता, नगर निगम अधिकारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Share this story