वाराणसी : घरेलू कलह से तंग आकर महिला ने छह साल के बेटे के सामने फंदे से लटककर दे दी जान, छानबीन में जुटी पुलिस
वाराणसी। सारनाथ थाना के रघुनाथपुर गांव में घरेलू कलह से तंग आकर महिला ने फांसी के फंदे से झूलकर जान दे दी। महिला छह साल के बेटे के सामने फांसी के फंदे से झूल गई। इस दौरान बेटा चीखता-चिल्लाता रहा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चौबेपुर थाना क्षेत्र के हड़ियाडीह निवासी शैलेश सोनकर ने रघुनाथपुर गांव में मकान बनवा रखा है। वह अहमदाबाद में निजी कंपनी में काम करता था। सात दिन पहले घर लौटा था। पत्नी रेखा सोनकर (28) भी साप्ताहिक मेले में दुकान लगाती थी। हफ्ते भर से पति और पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। लोगों की मानें तो गुरुवार की सुबह भी दोनों में झगड़ा हुआ था। शैलेश जब काम पर चला गया तो रेखा ने छोटे बेटे आर्यन (6) के सामने कमरे में पंखे की कुंडी में दुपट्टे के सहारे फंदा लगाकर झूल गई।
घटना की सूचना के बाद शैलेश भागकर घर पहुंचा। उसने पत्नी को फंदे से उतारकर शापुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि दंपती में अक्सर विवाद होता था। घरेलू विवाद से परेशान होकर महिला के जान देने की बात सामने आ रही है। घटना की छानबीन की जा रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।