वाराणसी : समय बदला, अब इस समय होगा सारनाथ का लाइट व साउंड शो
वाराणसी। सारनाथ में होने वाले लाइट एंड साउंड शो के समय में बदलाव किया गया है। पर्यटन विभाग ने इसमें बदलाव करते हुए अब शाम 6.30 से सात बजे तक कर दिया है।
लाइट एंड साउंड शो के जरिये गौतम बुद्ध की प्रथम उपदेशस्थली आने वाले पर्यटकों को उनके जीवन के बारे में जानकारी दी जाती है। पर्यटकों को धमेख स्तूप पर प्रोजेक्टर के जरिये महात्मा बुद्ध के जीवन की पूरी कहानी दिखाई जाती है। शाम 6.30 से शुरू होने वाले शो के लिए पर्यटकों को शाम छह बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।