वाराणसी-बाबतपुर फोरलेन पर तेज रफ्तार ट्रक ने सफाई में जुटी महिलाओं को मारी टक्कर, तीन महिला मजदूर घायल

वाराणसी। बाबतपुर फोरलेन पर सातोमहुआ के पास तेज रफ्तार कार ने सफाई कार्य में लगी महिला मजदूरों को टक्कर मार दी। इसके बाद एक ट्रैक्टर-ट्राली से जाकर टकरा गई। हादसे में तीन महिला मजदूर घायल हो गईं। घटना के बाद चीखपुकार मच गई। घायल महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सड़क के डिवाइडर पर सजावटी पौधों की छंटाई और मलबा हटाने का कार्य चल रहा था। कार्यदायी संस्था की ओर से मजदूर पिछले कई दिनों से इस कार्य में जुटे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक वाराणसी से बाबतपुर की ओर तेजी से आ रहा था और चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया, जिससे ट्रक सीधे सफाई कर्मियों को धक्का मारते हुए ट्रैक्टर से जा टकराया।
हादसे में जंसा थाना क्षेत्र के भतसार गांव की निशा देवी और चंदा देवी, तथा लहिया गांव की बिंदू देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए तीनों घायलों को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, तीनों महिलाओं की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है लेकिन स्थिर है।
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ागांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक व ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक चालक को भी मौके से ही हिरासत में ले लिया गया है। तहरीर मिलने के बाद दुर्घटना के संबंध में संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।