वाराणसी : मिर्जामुराद में कार और एंबुलेंस की आमने-सामने टक्कर, तीन दर्शनार्थी घायल
वाराणसी। मिर्जामुराद बाजार स्थित नेशनल हाईवे के फ्लाईओवर पर रविवार की अपराह्न दर्शनार्थियों से भरी एक यूएसवी कार व एंबुलेंस में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इसमें महिला समेत 3 दर्शनार्थी घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे मिर्जामुराद थाना प्रभारी अजय राज वर्मा ने सभी घायलों को समीप के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया। वहीं बाल-बाल बचे एम्बुलेंस सवार मरीज समेत आधा दर्जन लोगों को अन्य एंबुलेंस पर सवार कर दिल्ली के लिए रवाना कर दिया।
मध्य प्रदेश के सागर जिला के राजाखेड़ा निवासी एक यूयसवी कार में सवार होकर श्राद्ध कर्मकांड के लिए वाराणसी के लिए जा रहे थे। इस दौरान विपरीत दिशा से वाराणसी से प्रयागराज की तरफ जा रही है कि एंबुलेंस में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इसमें कार में बैठी उमा रानी, मुन्नी बाई व कीर्ति बाई घायल हो गई।
इधर एंबुलेंस में चांदपुर वाराणसी निवासी अरुण राय (एडवोकेट) अपनी 80 वर्षीय मां रामा देवी को इलाज के लिए दिल्ली ले जा रहे थे। घटना के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने दूसरे एंबुलेंस में सभी को शिफ्ट कर दिल्ली के लिए रवाना कर दिया। इस दौरान नेशनल हाईवे पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। क्षतिग्रस्त एंबुलेंस को हटवाकर आवागमन बहाल किया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।