वाराणसी : रोहनिया में रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर, तीन घायल
वाराणसी। रोहनिया थाने के पास जीटी रोड पर मंगलवार सुबह ओवरटेक के दौरान वाराणसी से मोहनसराय की ओर जा रही एक रोडवेज बस और सामने से आ रहे ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बस में सवार कई यात्री घायल हो गए, और दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
हादसे के बाद यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे रोहनिया थाना प्रभारी विवेक कुमार शुक्ला ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल यात्री सुजीत सहित अन्य घायलों को एंबुलेंस के जरिए मंडलीय हॉस्पिटल कबीर चौरा में भर्ती कराया गया। वहीं, अवंतिका और गुलाब सिंह को हल्की चोटें आईं, जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल में कराया गया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस टक्कर से जीटी रोड पर कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।

