वाराणसी: देशी व विदेशी हथियार के साथ तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने आर्म्स एक्ट में भेजा जेल
सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी गौरव कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक मोहम्मद सुहेल और उप निरीक्षक अभिषेक सिंह की टीम ने संदिग्ध गाड़ी को रोकने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी। इसके बाद पुलिस टीम ने उनका पीछा किया और डीएम कंपाउंड के पास घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अरविंद सिंह, अवनीश यादव, और ज्ञानदीप यादव के रूप में हुई है, जो आजमगढ़ के विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं। तलाशी के दौरान उनके पास से एक विदेशी पिस्टल, एक देशी पिस्टल, देशी तमंचा और कई अवैध कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।