वाराणसी : कॉलेज के तीन छात्रों का प्रदेशीय क्रिकेट टीम में चयन, कॉलेज में खुशी की लहर

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद स्थित किसान इंटर कॉलेज के तीन छात्रों, गिरीश उपाध्याय, सुजीत कुमार, और जिब्रान खान ने अपनी उत्कृष्ट क्रिकेट प्रतिभा के बल पर प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालय क्रिकेट टीम में चयनित होकर कॉलेज का नाम रोशन किया है। अब ये तीनों छात्र आगरा में आयोजित होने वाले प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने कॉलेज का प्रतिनिधित्व करेंगे।

सोमवार को कॉलेज प्रांगण में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें तीनों छात्रों को इतिहास प्रवक्ता और राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कार से सम्मानित सुरेंद्र तिवारी के हाथों मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस चयन से कॉलेज के छात्रों और शिक्षकों में उत्साह का माहौल है। 

कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. शिवराज मिश्र ने छात्रों की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि ये खिलाड़ी टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करेंगे और अपने कॉलेज का नाम ऊंचा करेंगे। साथ ही, शिक्षकों जितेंद्र सिंह, अखिलेश सिंह गौतम, हरिश्चंद्र गुप्ता, विमल सिंह और विद्या भूषण मिश्रा समेत कई अन्य अध्यापकों ने भी छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई दी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story